बाघल टुडे (अर्की):- ज़िला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग सोलन की बैठक कंडाघाट के गांव देलगी में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष सीडी बंसल ने की । वहीं बैठक में राज्य अध्यक्ष अमित नन्दा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस बैठक में सोलन ज़िला के पांचों विधान सभा क्षेत्र से कार्यकारिणी में सम्मलित सदस्यों ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा कर विचार विमर्श किया । इस दौरान राज्य अध्यक्ष अमित नन्दा व जिला अध्यक्ष सीडी बंसल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता हिमाचल सरकार के कार्यक्रमों तथा विकास की नीतियों व पार्टी की विचारधारा को जन जन व बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य करें । बैठक में राज्य उपाध्यक्ष सैन राम नेगी,ज़िला उपाध्यक्ष मस्तराम पंवर,धनीराम,नरेंद्र कुमार,सोशल मीडिया प्रभारी दीपक तनवर,बलदेव चौहान,ओपी भाटिया,गंगा राम,संतराम पंवर,प्रेम धीमान,हरीश कुमार व कृष्णलाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
HRTC रेस्ट रूम में मृत अवस्था में मिला चालक,पुलिस जांच में जुटी ।
- baghaltoday
- February 2, 2024
- 0