बाघल टुडे (अर्की):- देवरा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कोखड़ी में पंचायत स्तरीय वो दिन योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वृत अर्की दो के पर्यवेक्षक राहुल कौशल ने की । कार्यक्रम के दौरान पोषण अभियान के तहत दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई । इसमें उनको सात रंगों की टोकरी बनाकर दी गई । इस मौके पर पर्यवेक्षक राहुल कौशल ने वो दिन योजना के तहत मासिक धर्म स्वच्छता, बच्चे के विकास के 1000 दिन तथा महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया की रोकथाम के बारे जागरूक किया गया । वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गई । इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा, कविता,रोशनी,कमलेश,सविता व आशा वर्कर रमा व रजनी भी मौजूद रही।
यह भी पढ़े
अर्की कॉलेज में आज स्वीप के तहत युवा मतदाताओं को किया गया जागरूक ।
- baghaltoday
- October 15, 2022
- 0