बाघल टुडे ( अर्की):- बाघल विकास परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष व माइनिंग एरिया लैंड लूजर सभा के संस्थापक परसराम (पिंकू) ने की। बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें मुख्य मुद्दों में प्राथमिकता के आधार पर अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दिए गए रोजगार को दिलाने व बचाने के विषय में चर्चा की गई। बैठक में गहनता से विचार किया गया कि वर्ष 1992 में हमारे क्षेत्र में यह सीमेंट प्लांट स्थापित किया गया था,तो कंपनी प्रबंधन द्वारा बहुत सी सुविधाएं लिखित रूप से हमारे क्षेत्र के लोगों,प्रशासन व कंपनी प्रबंधन के मध्य लिखित रूप में रिकॉर्ड में दर्ज है और जो कि कुछ हद तक वर्ष 2020 तक पूर्व में रही अंबुजा प्रबंधन द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान भी किया जाता था। परन्तु वर्ष 2022 से आजतक इस क्षेत्र की आय का एकमात्र साधन आज किस कगार पर आ चुका है,वह आज क्षेत्र के लोगों के लिए एक इतिहास बनकर रह गया है। जो बुरे हालात आज ट्रांसपोर्ट क्षेत्र के हो चुके हैं,वह पिछले 30 सालों के इतिहास में पहली बार पिछले दो साल से हो रहे है।

भविष्य में भी इसमें कोई आशा की किरण नजर नहीं आ रही है। इसके विपरीत वर्ष 1992 के एमओयू के आधार पर हमारे क्षेत्र के लोगों को जो रोजगार पूर्व कंपनी प्रबंधन द्वारा दिया गया था,वह भी आज खत्म की कगार पर आ चुका है। जिससे हमारे क्षेत्र के लोगों के पास आज न जमीन बची,उसके बाद जो रोजगार मिला था अब ना वो बचा और उसके उपरांत जो ट्रांसपोर्ट क्षेत्र था उसका हालात पिछले दो वर्षों से हम सबके सामने हैं। इन दो मुख्य बिंदुओं पर गहन चर्चा के उपरांत बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन विषयों को गंभीरता से कंपनी प्रबंधन व प्रशासन के समक्ष निस्वार्थ भाव से गंभीरता से निडर होकर रखा जाएगा।


जिससे हमारे क्षेत्र के लोगों के रोजगार (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष) को बचाया जा सके। परस राम पिंकू ने अपने क्षेत्र के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि इस विषय में निस्वार्थ भाव से साथ आय और हमारे आने वाले भविष्य के लिए इस पैतृक रोजगार को बचाने में सहायता करे। इस विषय मे परस राम पिंकू ने बताया कि उन्होंने अंबुजा फाउंडेशन के नॉर्थ हेड मुकेश सक्सेना के साथ फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी बहुमूल्य जमीन इस कंपनी को लगाने के लिए दी। हम उनके परिवार के सदस्यों को रोजगार देने का प्रयास कर रहे हैं। हम लैंड लूजर और प्रभावित परिवारों के जुड़े कर्मचारियों को नहीं निकालेंगे,बल्कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा हम क्षेत्र के अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

