बाघल टुडे (अर्की) :- ब्लॉक कांग्रेस अर्की (अनुसूचित जाति विभाग) के अध्यक्ष राकेश चौहान,महासचिव (प्रशासन एवं संगठन) ओम प्रकाश भाटिया तथा कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों ने पारनू पंचायत के गांव ठेरा दो सगे भाइयों दिनेश कुमार व विनोद कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। बता दे कि शिमला जिले के धामी-सुन्नी मार्ग के बागीपुल बैजू में रविवार आधी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें दाड़लाघाट की पारनू पंचायत के गांव ठेरा दो सगे भाइयों दिनेश कुमार व विनोद कुमार की जान चली गई थी। जिसको लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर है।




