बाघल टुडे (अर्की):- अर्की मुख्यालय के अम्बेडकर भवन में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर महासभा अर्की द्वारा भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष उमालाल ने की व अम्बेडकर सभा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ओंकार भाटिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।इस मौके पर विभिन्न पंचायतों के प्रधान व लोगों ने रैली में भाग लिया। रैली अम्बेडकर भवन से लेकर विजयंत थापर चौक तक निकाली गई। इस अवसर पर मुख्यतिथि ओंकार भाटिया ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सारा प्रदेश बाबा साहब का ऋणी है। बाबा साहेब भारतीय बहुज्ञ, अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों दलितों से समाज द्वारा किये जा रहे सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया। इसके साथ ही श्रमिकों,किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा नारा लेखन,निबंध लेखन,कविता लेखन प्रतियोगिता भी की गई। कार्यक्रम में महासभा उपाध्यक्ष जगत राम बंसल, मुख्य सलाहकार बीआर भाटिया, महासचिव सीडी पंवर, कोषाध्यक्ष नन्दलाल भगत, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता पार्वती देवी, मंजीत भाटिया, मनसाराम, प्रीतम दास, सुंदर लाल, गीता राम बंसल, ललित कुमार व अन्य सदस्यों सहित अन्य ने भाग लिया।