बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत क्यारड़ के गांव थाच निवासी नरेश कुमार भारद्वाज वर्ष 1995 में भारतीय सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी के पद पर भर्ती हुए थे। देश के विभिन्न हिस्सों में सेवा के दौरान उन्होंने अपना लोहा मनवाया है।
उनकी मेहनत,कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के प्रति लग्न की बदौलत आज वे कैप्टन के पद पर पहूंचे हैं। वे पिछले वर्ष 15 अगस्त, 2024 को लेफ्टिनेंट के पद पर तथा इस वर्ष 26 जनवरी 2025 को कैप्टन के पद पर पदोन्नत हुए। उनके इतने बड़े पद पर पहुंचने से परिवार और इलाका वासियों में खुशी की लहर हैं। आज वे परिवार के साथ क्षेत्र के युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।