Tuesday, December 5, 2023

सोलन ज़िला क़े दाड़लाघाट में एक युवक से पकड़ा 6.13 ग्राम चिट्टा,4 दिन के रिमांड पर ।

- Advertisement -

अर्की, पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत लिंक रोड मनलोग बड़ोग काकड़ा के पास पुलिस ने एक युवक से चिट्टा पकड़ा है।एसएचओ सुभाष कुमार और उनकी टीम गश्त पर लिंक रोड मनलोग बड़ोग काकड़ा से विगत रात गुजर रही थी । इस दौरान मनलोग बड़ोग रोड के पास सुनसान जगह पर एक क्रेटा गाड़ी खड़ी पाई,पूछताछ करने पर पुलिस द्वारा कार चालक घबरा गया और अपनी सीट के नीचे कुछ छुपाने की हरकत करने लगा। जिससे चालक की इस हरकत पर प्रभारी थाना को गाड़ी में किसी सन्दिग्ध वस्तु होने का शक हुआ। पूछने पर कार चालक ने अपना नाम दलीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश गांव नौणी बताया।पुलिस कर्मियों ने जब चालक दलीप कुमार की कार को चैक किया तो कार तलाशी में उक्त युवक की कार के चालक सीट के नीचे से 6.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त युवक के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि उक्त युवक से इस बारे में कड़ी पूछताछ की जाएगी।उन्होंने बताया कि आरोपित युवक को आज अर्की न्यायालय में पेश किया गया, जिसे 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है । इस दौरान एसएचओ सुभाष कुमार के अलावा टीम में पीएसआई पंकज संधू,एचसी सुनील,वीरेंद्र,कांस्टेबल राकेश,गृह रक्षक चेतन,आरक्षी रूप लाल शामिल रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -