बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- दाड़लाघाट व आसपास क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालक क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने के लिए टीबी रोगों के निदान व लक्षण के बारे में अपनी दुकानों में एक पोस्टर के माध्यम से लोगों को जानकारी देकर अपनी भागीदारी निभाएंगे। इस अभियान की सफलता को लेकर मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ दाड़लाघाट के झरना में एक निजी होटल में एक दिवसीय कार्यशाला में दवा निरीक्षक अर्की राकेश कौशल ने दवा संचालकों को कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इसे सफल बनाने के लिए दवा व्यापारियों से सहयोग की अपील की। राकेश कौशल ने कहा कि दवा दुकानों में अधिक खांसी और बुखार की शिकायत को लेकर आने वाले पीड़ित लोगों को टीबी की जांच करवाने के लिए भी प्रेरित करें। कार्यशाला में राकेश कौशल ने कहा कि दवा विक्रेताओं को भी इस मुहिम में जोड़ा गया है ताकि लक्ष्य को जल्द प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेताओं को संदेह होने पर मरीज को स्पूटम जांच के लिए भेजे और इसके बारे में स्वास्थ्य महकमे को भी बताए। उन्होंने कहा कि सरकार क्षय रोग को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है। बिना आपके सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जा सकेगा। दवा निरीक्षक राकेश कौशल ने दवा विक्रेताओं को बिना पर्ची के शेड्यूल एच-1 और नारकोटिक्स दवाइयों को न बेचने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी मेडिकल स्टोर के पास इन दवाइयों का पूरा रिकॉर्ड नहीं मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर दवा निरीक्षक राकेश कौशल ने इस कार्यक्रम संबंधी पोस्टर दवा विक्रेताओं को वितरित कर आमजन को जागरूक करने पर बल दिया। दाड़लाघाट के दवा विक्रेता अनिल गुप्ता,राजेश गुप्ता व अमित गुप्ता ने इलाके के सभी दवा व्यापारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। इस मौके पर राजेश गुप्ता,अनिल गुप्ता,अमित गुप्ता,शोभनीत गुप्ता,अजय ठाकुर,मनीष चंदेल,मुकेश शर्मा,मोनिका शर्मा,जितेंद्र पॉल,रवि,जितेंद्र,रोशन शर्मा,सुभाष सहित अन्य मौजूद रहे।