बाघल टुडे (अर्की):- प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज जमा दो का वार्षिक परिक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिक्षा परिणाम 73.76 प्रतिशत रहा। परिक्षा परिणाम में इस बार भी बेटियां अव्वल रही है। 10 टॉप विद्यार्थियों की सूची में 41 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिनमें 30 स्थान बेटियों जबकि 11 स्थान छात्रों ने बनाए है। अर्की के शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ईशा ने कला संकाय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 500 में से 483 अंक हासिल कर प्रदेश भर में 5 रैंक हासिल किया है। ईशा की इस उपलब्धि से स्कूल, इलाके, और घर में खुशी का माहौल है। ईशा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अध्यापकों और अपने माता पिता को दिया है। स्कूल की प्रधानाचार्या बिमला वर्मा ने कहा की ईशा ने अपनी मेहनत और लगन से साबित कर दिया है कि सच्ची निष्ठा और समर्पण से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। ईशा ने बताया की अब उनका लक्ष्य इंडियन फॉरन सर्विसेज ( IFS) में अपना करियर बनाना है। ईशा अर्की के वॉर्ड नंबर तीन की रहने वाली है।। ईशा के पिता कमल देव एक्स सर्विस मैन है और वर्तमान में एचआरटीसी में बतौर परिचालक सेवाएं दे रहे हैं। ईशा की माता सावित्री देवी गृहणी है।