बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में कला संकाय में प्रदेश भर में दसवें स्थान पर रही नेहा देवी न्यायाधीश बनना चाहती हैं। नेहा ने 500 में से 478 अंक प्राप्त किए हैं। नेहा ने बारहवीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट से की है। नेहा के पिता प्रेम लाल का अपना निजी व्यवसाय हैं। जबकि उनकी माता रोशनी देवी गृहणी हैं। नेहा दाड़लाघाट पंचायत के गांव गवाह की रहने वाली है। नेहा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों को दिया है। नेहा ने कहा कि यदि कड़ा परिश्रम किया जाए तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। प्रधानाचार्य राजीव गौतम समेत मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी ने नेहा को बधाई दी है।