रावमापा मांगू के चार छात्रों ने प्रदेशभर में कला संकाय के टॉप 10 में बनाई जगह,क्षेत्र में खुशी की लहर

बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2025 की जमा कक्षा दो की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया । जिसमें अर्की उपमंडल के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगू के चार छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कला संकाय की मैरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है।

जानकारी देते हुए स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार बंसल ने बताया कि कला संकाय में मोनिका ने 500 में से 478 अंक लेकर हिमाचल प्रदेश में चौथा स्थान, रक्षिता कौंडल व हिमेश कौशल ने 500 में से 476 अंक लेकर छठा स्थान तथा रिद्धि ने 473 अंक लेकर नौवां स्थान हासिल किया ।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयोजित जमा दो की परीक्षा में स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें विद्यालय की तीन छात्राओं व एक छात्र अस्पताल ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम अंकित किया है।उन्होंने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा व 18 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। उन्होंने सभी बच्चों,अध्यापकों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । जिन्होंने कडी मेहनत कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया ।

प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई व सम्मानित किया गया । स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार व सदस्यों ने भी अचछे परीक्षा परिणाम के लिए छात्र-छात्राओं व शिक्षकों तथा अभिभावकों को बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *