बाघल टुडे (अर्की):- अर्की,श्रीमद भागवत कथा सुनने से सारे कष्ट दूर हो जाते है। वहीं जीवन के अंतिम काल में मोक्ष के लिए स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है। कथा ही मानव को भवसागर पार कराती है। यह शब्द ग्राम पंचायत देवरा के गांव जखौली के शिव मन्दिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कथावाचक पंडित दिवाकर दत्त शर्मा ने भक्तों को रसपान कराते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि जहां भागवत कथा व पूजा होती है,उस घर में लक्ष्मी नारायण की कृपा सदैव बनी रहती है। जीवन के बंधन से मुक्ति का एक मार्ग श्रीमद भागवत कथा श्रवण ही है। इससे भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो जाती है। श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व हनुमान मंदिर कोखडी से लेकर सिद्धबाबा मन्दिर जखौली से होते हुए कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर स्थानीय पंचायत व गांव की महिलाओं,युवाओं व बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।