बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत देवरा के मंज्याट में लखदाता दंगल कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंज्याट में 9 जून को होने वाले दंगल के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर हेमराज चौहान और राजिंदर कुमार द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दंगल आयोजन को लेकर दिए गए और कमेटी द्वारा उनका प्रस्ताव माना गया। इसके साथ कमेटी के प्रधान जय सिंह अध्यक्ष, राजीव बंटी सह आयोजक और टेकचंद उपाध्यक्ष द्वारा इस सुझाव का स्वागत किया गया व कमेटी ने यह फैसला भी किया कि अधिक गर्मी के मौसम को देखते हुए दंगल थोड़ा देर से शुरू किया जाएगा,जो लगभग 8 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही कमेटी के सभी सदस्य हर वर्ष की भांति पूरी पंचायत का भ्रमण कर प्रचार और निमंत्रण देंगे। इस मौके पर विनोद ठाकुर,हरदेव सिंह,धनी राम चौहान, राजिंदर ठाकुर,रज्जाक सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
13 व 14 सितंबर को अर्की क्षेत्र में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित ।
- baghaltoday
- September 12, 2023
- 0