बाघल टुडे (अर्की):- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अर्की विधानसभा 50 निर्वाचन क्षेत्र में पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण और पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उप मंडलाधिकारी (नागरिक) अर्की यादविंदर पॉल की अध्यक्षता में चौगान मैदान में हुआ।
इस प्रशिक्षण में निर्वाचन सेवा में प्रतिनियुक्त महिला कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने मतदान प्रक्रिया से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के प्रयोग,विभिन्न मतदान प्रपत्रों को भरने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही ईवीएम के प्रयोग का गहन पूर्वाभ्यास भी करवाया गया। चुनावी सेवा में तैनात कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र और बैलेट पेपर भी आबंटित किए गए, जिससे वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन,मनमोहन शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम, ईवीएम स्ट्रोंग रूम और पोस्टल बैलेट मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उप मंडलाधिकारी (नागरिक) अर्की के साथ चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए आगामी कार्यवाही पर भी चर्चा की। अंत में सभी अधिकारियों को उनके आबंटित चुनाव क्षेत्र के बारे में आदेश वितरित किए गए।
अर्की चौगान मैदान में पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया प्रशिक्षण व पूर्वाभ्यास कार्यक्रम
