बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत दावटी के शिवनगर में 30 मई को दंगल का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए मेला कमेटी के प्रधान हीरा सिंह कौंडल ने बताया कि दंगल में हिमाचल प्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब,हरियाणा व जम्मू कश्मीर के नामी पहलवान अपना जौहर दिखाएंगे । कौंडल ने बताया कि इससे पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा डमरू दल द्वारा विशेष प्रस्तुति मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। इसके पश्चात दोपहर करीब 2 बजे दंगल शुरू होगा।उन्होंने कहा कि इसकी पूर्व संध्या (29 मई) को देवता मडोढ कराडाघाट,देवता मडोढ कोलका तथा गण देवता कोटला की जात्राओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से देवताओं का आशीर्वाद व दंगल का आनंद लेने के लिए मेला स्थल में पहुंचने का आग्रह किया है।