बाघल टुडे (अर्की):- प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा दस गारंटियों में से पांच गारंटियां पूरी कर दी गई हैं तथा शेष पांच को भी शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा । यह बात अर्की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप ने मंगलवार को अर्की में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए मिलने आरंभ हो गए हैं। युवाओं के लिए 680 करोड़ की स्टार्ट अप योजना भी आरंभ हो चुकी है, जिससे हजारों युवा स्वरोजगार अपना रहे हैं । उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पशुपालकों को लाभ देने के लिए गाय के दूध को 45 रुपये तथा भैंस के दूध को 55 रूपये समर्थन मूल्य दिया जा रहा है ।उन्होने कहा कि स्टार्ट अप योजना में सोलर विद्युत उत्पादन भी शामिल किया गया है । इसमें कोई भी युवा जिसके पास जमीन है उसे यह सोलर प्लांट लगाने के लिए पचास प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा तथा इससे जो भी बिजली उत्पादन होगा उसे सरकार खरीदेगी । यदि कोई स्वयं नहीं लगाना चाहता तो प्रदेश सरकार उनसे जमीन लीज पर लेगी तथा उन्हें बीेस हजार रू प्रतिमाह दिया जाएगा । कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार भर्ती में पारदर्शी नीति अपना रही है ! उन्होने कहा कि इंडिया एलायंस के घोषणा पत्र में महिलाओं,युवाओं,किसानों व बेराजगारों के लिए बहुत कुछ रखा गया है ।
इंडिया एलायंस के घटक दल के वरिष्ठ माकपा नेता रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि इन चुनावों का इसलिए भी महत्व है कि भारतीय जनता पार्टी सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को समाप्त करने पर तुली है । उन्होने कहा कि देश के अधिकतर संस्थान बेेचे जा चुके हैं तथा यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो बचे हुए संस्थान भी बेच दिए जाऐंगे ।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगे है ! इस अवसर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संदेश सिगलकर,नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,रोशन वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे ।