बाघल टुडे (अर्की):- अर्की, नगर पंचायत अर्की के वार्ड नं 4 की निवासी डा.राशि गुप्ता ने आईएनआईसीईटी की परीक्षा में देश भर में 338 वां रैंक तथा हिमाचल में पहला स्थान प्राप्त किया है ! यह परीक्षा एमबीबीएस पास करने के पश्चात एमडी के लिए आयोजित की जाती है ! इस परीक्षा को पास करने पर महत्वपूर्ण राष्ट्ीय संस्थानों जैसे एम्स,पीजीआई चंडीगड़,जेआईपीएमईआर पुड्डुचेरी तथा एनआईएमएचएएनएस बंगलुरू में प्रवेश मिलता है ! राशि ने 2017 बैच में एसएलबीएसजीएमसीएच मेडिकल कॉलेजनेरचौक से 2023 में एमबीबीएस की परीक्षा पास की ! राशि के पिता राजेश गुप्ता सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक हैं, जबकि माता गृहिणी हैं ! उनके पिता ने बताया कि राशि का बचपन से ही चिकित्सक बनने का सपना था !
यह भी पढ़े
अंबेडकर युवक मंडल घाट (डुमैहर) ने किया पौधारोपण
- baghaltoday
- August 12, 2024
- 0