बाघल टुडे (ब्यूरो):- भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में हुई। बैठक में दो नए विधायक सुधीर शर्मा और इंद्र दत्त लखनपाल शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि वे दिल्ली गए थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की जानकारी देते हुए विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि विधायक दल में दो प्रस्ताव पारित हुए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी गई। दूसरे प्रस्ताव में लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने 61 विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की, उसके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं का आभार भी प्रकट किया गया।
रणधीर शर्मा ने बताया की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 और छह उपचुनाव की समीक्षा भी की गई और आने वाले तीन उपचुनावों की रणनीति भी तय की गई। विधायक दल की इस बैठक में तीन विधानसभा क्षेत्र नालागढ़, हमीरपुर और देहरा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई, जिसके लिए चुनाव शेड्यूल जारी हो चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि इन उपचुनाव में पार्टी पूरी ताकत लगाएगी। बुधवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भी शिमला में रखी गई है जिसमें उपचुनाव को लेकर रणनीति तय होगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि अब प्रदेश से आचार संहिता हटी गई है। इसलिए किसी भी प्रकार के विकास कार्य पर कोई रोक भी नहीं है। भाजपा ठप पड़े विकास को भी मुद्दा बनाएगी।