बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में 12 जून को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कदम 11 केवी एचटी लाइन के रखरखाव कार्य हेतु उठाया गया है। जानकारी देते हुए सहायक अभियंता नीरज कुमार कतना ने बताया कि अर्की विद्युत अनुभाग के अधीन बातल, जखौली, क्यार, पोखटू और डुमैहर तथा बनोह, माडला, पपलोटा, सेरी, देवरा, गम्बरपुल, नानत, पलयाङ सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जाएगी। कतना ने जनता से सहयोग की अपील की हैं।
12 जून को अर्की क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
