बाघल टुडे (अर्की):- मेले व त्यौहार हमारी संस्कृति का परिचायक होते है,इनको संजोकर रखना हम सभी का दायित्व है। यह बात शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने अर्की के ऐतिहासिक बाड़ीधार मेले में बतौर मुख्यतिथि कहे । उन्होंने सभी को बाड़ी मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले किसी न किसी देवी व देवताओं को आधार मानकर व श्रद्धा भाव से शुरू किए गए है। ऐसे आयोजनों से लोगों में आपसी भाईचारा व प्रेम बढ़ता है। कश्यप ने कहा कि सभी लोगों को अपनी सँस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। इससे पूर्व कश्यप ने बाडेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि व सुख शांति की कामना की।बाड़ीधार स्थल शुक्रवार को मेले के सुअवसर पर पांच पांडवों के मिलन पर वाद्य यंत्रों की मधुर स्वर धुन से भक्तिमय हो गया। सरयांज पंचायत के बाड़ीधार में सारमा,बुईला व देवधल से युधिष्ठिर के छोटे भाईयों के रथ पहुंचने पर यहां मेला आयोजित किया जाता है।धार्मिक मेला होने के चलते यहां सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने अपना शीश नवाया व बाडेश्वर महादेव जी से क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष रत्न सिंह पाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजेंद्र ठाकुर,पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा,सरयांज पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश ठाकुर,आशा परिहार,रीना कश्यप,प्रतिभा कंवर,राकेश गौतम,सन्तोष शुक्ला,योगेश गौतम,प्रेम चोपड़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
???? कैसा रहेगा आज का राशिफल,जानिए ????
- baghaltoday
- November 22, 2022
- 0