बाघल टुडे (अर्की):- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनने पर ब्लॉक कांग्रेस अर्की मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने खुशी जताई है । रोशन ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी देश के आम जनता की आवाज बनकर संसद में अपनी बात रखेंगे तथा जब-जब मोदी सरकार द्वारा जनविरोधी एवं संविधान के विपरित फैसले लिये जाएंगे राहुल गांधी संसद में आम जनता के हितों की रक्षा हेतु आवाज उठाने वालो सांसदों की पंक्ति में सबसे अग्रिम दिखेंगे। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होने पर विभिन्न संवैधानिक नियुक्तियों में उनकी राय आवश्यक होगी। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होने पर एनडीए सरकार की निरंकुशता रोकने के प्रयास में सफल होंगे।
यह भी पढ़े
अर्की से कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने 4822 मतों से रहे विजयी ।
- baghaltoday
- December 8, 2022
- 0