Monday, December 4, 2023

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पदम देव ने जीता नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर दो से उप चुनाव ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- नगर पँचायत अर्की के वार्ड नंबर 2 मियांपुर में रविवार को रिक्त चल रहे पार्षद के पद के लिए मतदान हुआ। पार्षद पद के लिए कांग्रेस समर्थित पदम कौशल ने दावेदारी व भाजपा समर्थित दीवान चंद ने दावेदारी पेश की थी। ज्ञात रहे कि वार्ड नम्बर दो में कुल 407 मतदाता है जिनमें से 201महिला व 206 पुरुष है। इस उप चुनाव में 407 मतदाताओं में से कुल 291 मतदातों ने मतदान किया । मतदान केंद्र पर लोगो का मतदान के प्रति कोई खास रुझान नही देखने को मिला। प्रातः से ही लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में बने मतदान केंद्र में इक्का दुक्का मतदाता दिखाई दिए। मतदान के पश्चात एसडीएम अर्की कार्यालय सभागार में मतदान गिनती के पश्चात कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पदम् कौशल विजयी रहे जिन्हें 158 मत पड़े। वहीं भाजपा समर्थित दिवान चंद को 133 मतों से ही संतोष करना पड़ा ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -