बाघल टुडे (अर्की):- नगर पंचायत अर्की कार्यालय परिसर में अग्निशन विभाग व होमगार्ड द्वारा आगजनी रोकने को लेकर लोगों को जानकारी दी गई। इस मौके पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे । फायर बिग्रेड लीडिंग फायरमैन धनीराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब भी कहीं आग लगने की घटना हो तो तुरंत 101 नंबर पर कॉल कर सूचना दे। आग लगने पर लिफ्ट का उपयोग न कर सीढ़ियों का ही प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि धुंए से घिरे होने पर अपने नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढंक ले। इसके अलावा उन्होने अग्निशामक यंत्र का प्रयोग कब और कैसे करना है इस बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर फायर ब्रिगेड लीडिंग फायरमैन रमेश,धनीराम,चालक हरीश व होमगार्ड के कंपनी कमांडर चन्द्रशेखर,पीसी बलवंत, हवलदार खेमराज,सेक्शन लीडर मनसाराम,होमगार्ड भोलाराम व नगर पंचायत सचिव अभिनव अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।