अर्की थाने में लड़ाई झगड़े को लेकर हुआ क्रॉस मामला दर्ज

बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना अर्की में लड़ाई झगड़े को लेकर क्रॉस मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार नीतीश भारद्धाज पुत्र भरत भुषण भारद्वाज निवासी वार्ड न0 4 नगर पंचायत अर्की ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई कि वह चौगान मैदान में टहल रहा था । उसी समय वहां पर एक व्यक्ति इमरान खान जिसने शराब पी हुई थी ने उस पर जानलेवा हमला किया व जान से मारने की धमकी भी दी। हमले से उसको चोटें आई है। इस दौरान इमरान के साथ इसकी पत्नी व विनोद था। वहीं दूसरी शिकायत में इमरान खान पुत्र रशीद अहमद निवासी वार्ड नंबर पांच ने कहा कि वह भरत भूषण के साथ एक समझौते बारे बात कर रहा था तो उसके बेटे नीतीश ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट कर धमकाया।
डीएसपी संदीप शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि क्रास मामला दर्ज कर आगामी कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *