बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय उच्च विद्यालय पकौटी (बांजण ) परिसर में शुक्रवार को विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधों का पौधारोपण “एक पौधा मातृभूमि व माता के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के अध्यापकों व छात्रों द्वारा किया गया। वहीं प्रत्येक छात्र को अपने-अपने पौधे की सिंचाई एवं देखभाल की जिम्मेवारी दी गयी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इको क्लब प्रभारी एवं सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के परिसर में ये फलदार पौधे आने वाले समय में विद्यालय के बच्चों को मीठे-मीठे फल प्रदान करेंगे और बच्चे भी इनका आनंद लेते हुए स्वास्थ्य लाभ लेंगे। विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा नींबू ,अनार, आम,अमरुद एवं पपीता इत्यादि फलदार पौधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्याध्यापक दिनेश शर्मा ने कहा कि पाठशाला परिसर में फलदार पौधे लगाने से पर्यावरण के साथ-साथ आने वाले समय में विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। मुख्याध्यापक ने अंबुजा सीमेंट फांउडेशन दाड़लाघाट का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि फांउडेशन का विद्यालय उत्थान और विकास के किए पूर्ण व अनवरत सहयोग मिलता रहा है।