बाघल टुडे (अर्की):- अर्की :- अर्की उपमंडल मुख्यालय मे कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम रही। यूथ रामलीला क्लब अर्की द्वारा नगर में भगवान श्रीकृष्ण व राधा के बाल स्वरूप की शोभायात्रा भजन-कीर्तन के साथ निकाली गई। जिसमें क्लब के सदस्यों के अलावा,महिला मंडल,महिला संकीर्तन मंडली व स्थानीय लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया। इस शोभायात्रा द्वारा पूरे नगर की परिक्रमा की गई। शाम के समय बाजार में मटकी फोड प्रतियोगिता का लोगों द्वारा लुत्फ उठाया गया। वहीं रात्रि के समय श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर अर्की में लोगों ने भजन-कीर्तन किया। इस अवसर पर रामलीला क्लब अर्की के सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।