बाघल टुडे (अर्की):- सोलन जिले की अर्की तहसील के गांव बातल के निवासी पुष्पेंद्र कौशिक को उनके शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए वर्ष 2024 के राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु चयन हुआ है। वह वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में अंग्रेजी के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत है। उन्होंने समय-समय पर शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया है उनके विशेष मार्गदर्शन के कारण विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और विभिन्न छात्रवृतियां जैसे एनएमएमएस,कल्पना चावला और एसजेवीएन छात्रवृति प्राप्त की है। उन्होंने जिला और राज्य स्तर पर समूह गीत,एकांकी,नाटक और भाषण प्रतियोगिताओं में भी शीर्ष स्थान प्राप्त किए हैं,इसके अतिरिक्त उनके छात्रों का चयन चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस और नेशनल इंस्पायर अवार्ड के लिए भी हुआ है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की और सीडीएलयू सिरसा से मूल्य आधारित सामाजिक शास्त्रीय आलोचना में विशेषज्ञता के साथ एम.फिल भी किया। वर्तमान में वह एचपीयू से पीएचडी कर रहे हैं। पुष्पेंद्र कौशिक ने एससीईआरटी हिमाचल प्रदेश और एनसीआरटी दिल्ली के साथ सामग्री निर्माण में सक्रिय रूप में भूमिका निभाई है इसके अतिरिक्त उन्होंने औद्योगिक यात्राओं ऑन जॉब ट्रेनिंग और इंटर्नशिप जैसी गतिविधियों का आयोजन कर छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा से भी जोड़ा है,उन्हें सिंगापुर में एक्सपोजर विजिट के लिए भी चयनित किया गया है। उनके शिष्य उच्च शिक्षा संस्थानों जैसे आईआईटी और वाईएस परमार हॉर्टिकल्चर विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं,उन्होंने विद्यालय के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विशेष प्रयास किए हैं,उन्होंने दिव्यांग छात्रों के लिए रैंप का निर्माण करवाया,विद्यालय में गणित लैब स्थापित की और छात्रों को निशुल्क ऑनलाइन कोर्सेज में नामांकित किया इसके अतिरिक्त उन्होंने नाटक कार्यशालाओं का आयोजन किया और ड्रग्स एवं लड़कियों के प्रति दुर्व्यवहार के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता देते हुए वर्ष 2020 के लिए शिक्षा उत्कृष्ट पुरस्कार और वर्ष 2023 में ऑनलाइन शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्रदान किया गया,उन्होंने कोविड-19 के दौरान छात्रों को व्याख्यान देने के लिए डाइट सोलन द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त किया। पुष्पेंद्र कौशिक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट के प्रतीक है जिन्होंने अपने समर्पण और प्रयासों से न केवल विद्यालय का मान बढ़ाया है बल्कि शिक्षा जगत को एक नई दिशा प्रदान की है।