बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल एकैडमिक स्कूल बाहवां में अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षाविद परमानन्द शास्त्री ने की। सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्कूल के प्रबन्धक रूपराम शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी है। उनके हाव-भाव अथवा एक वाक्य से ही बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और साथ ही अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों के आग्रह पर अनेकों प्रस्तुतियाँ दी। विद्यार्थियों ने अपने प्रयासों से सभी अध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अन्त में मुख्य अतिथि ने अध्यापकों से अनुरोध किया कि वे अपनी प्रतिभा से बच्चों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करें। उन्होंने अंत में बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की तथा धन्यावाद व्यक्त किया।