बाघल टुडे (अर्की ):- तहसील कार्यालय अर्की में ऑफिस कानूनगो के पद पर कार्यरत मनीष सुमन के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मनीष सुमन, जो बातल गांव के निवासी थे, अपने मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के कारण सबके प्रिय थे। वे अपने कार्य के प्रति अत्यंत निष्ठावान और ईमानदार थे, और उनके बहुमुखी व्यक्तित्व ने उन्हें एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी पहचान दिलाई थी।
उनके अचानक देहांत की खबर से तहसील कार्यालय अर्की में गहरा सन्नाटा छा गया। कार्यालय के कर्मचारी और अन्य अधिकारी शोकाकुल हो गए। सोशल मीडिया पर उनके परिचितों, दोस्तों और रिश्तेदारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
एसडीएम अर्की यादविंद्र पॉल, तहसीलदार विपिन वर्मा, नायब तहसीलदार डीपी शर्मा, और उनके सहकर्मियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही, ग्राम पंचायत बातल की प्रधान उर्मिल शर्मा, उपप्रधान भरत शर्मा, बीडीसी सदस्य भावना शर्मा और समस्त पंचायतवासियों ने भी शोक संवेदना प्रकट की है।
उनका जाना सभी के लिए एक बड़ी क्षति है। मनीष सुमन की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को हमेशा याद किया जाएगा।