बाघल टुडे (अर्की):-नगर पंचायत अर्की में रविवार को सब डिवीज़न लीगल सर्विस कमेटी द्वारा लीगल अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प की अध्यक्षता माननीय सिविल जज अर्की ईशानी शर्मा ने की। कैम्प में विशेष तौर पर अधिवक्ता रमन शर्मा व अजय कौशल ने समाज में महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी। वहीं उन्हें कानूनी सेवा प्राधिकरण की तरफ से मिलने वाले मुआवजे के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,पार्षद व अन्य लोग उपस्थित रहे।