बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन खंड अर्की की मासिक बैठक सामुदायिक भवन अर्की में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान मदन लाल गर्ग ने की। वहीं जिला प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिला में फेडरेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। जिला प्रधान जयानंद शर्मा ने घोषणा की कि फेडरेशन का स्थापना दिवस 17 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे सामुदायिक भवन अर्की में मनाया जाएगा। इस अवसर पर 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन किया गया ।
इस अवसर पर दुर्गा राम, मदन लाल शर्मा, गोपाल गुप्ता, श्याम गुप्ता, लीला शंकर शर्मा, लेख राम कौंडल, रत्न सिंह कंवर, रमेश वर्मा, सत्या वर्मा, कृष्णा गुप्ता, श्याम लाल पाल, गोपाल सिंह ठाकुर, नरदेव शर्मा, सूरत राम पाल, चंदू राम वर्मा, लेख राम कश्यप, देवेंद्र गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, किशोरी लाल शर्मा और दौलत राम वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।