बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना दाड़लाघाट में चमाकड़ी पुल के समीप एक ढाबे में अवैध शराब बेचने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार चमाकड़ी पुल से करीब 1 किलोमीटर आगे एनएच 205 के साथ ढाबा मालिक महेन्द्र पाल निवासी धुन्दन अपने ढाबे में अवैध शराब बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने ढाबे में छापा मारकर 10 बोतल शराब बरामद की। इस मामले में एसडीपीओ दाड़ला संदीप शर्मा का कहना है कि पुलिस ने ढाबा मालिक के खिलाफ अवैध शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।