बाघल टुडे ( अर्की) – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंज्याट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में देवरा पंचायत के प्रधान रूपसिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन सरस्वती वन्दन व वन्दे मातरम से किया गया। मुख्यातिथि ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वंगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य क्रियात्मक गतिविधियां भी आवश्यक है । उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक परिश्रम व दृढ़ इच्छा आवश्यक है। इससे पूर्व प्रधानाचार्य रीता कश्यप द्वारा विद्यालय में हुए एक वर्ष के दौरान शैक्षणिक खेलकूद व अन्य क्रियाकलापों की जानकारी दी गई। समारोह के दौरान छात्र- छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी नाटियों व पंजाबी गिद्दे ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही छात्रों द्वारा प्रस्तुत नशों से होने वाले शारीरिक,सामाजिक व आर्थिक नुक्सान पर लघु नाटिका के माध्यम से प्रकाश डाला। समारोह के अंत में मुख्यतिथि द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पंचायत उप प्रधान कृष्णचंद, पूर्व प्रधानाचार्य विद्यासागर, वार्ड सदस्य कमल ठाकुर,चेतराम भार्गव, पूर्व प्रधानाचार्य विनोद कुमार, राममूर्ति भार्गव,चेतराम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदन लाल ,पूर्व प्रधान अंजना ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
शिक्षा एवम अन्य क्षेत्र में पुरस्कृत किये गये मेधावी छात्र :-
कैलाश,पुष्कर,स्वास्तिका,हर्षित,रुद्रांश,सिमरन,प्रिया बंसल,तेजस्वी,चाहत शर्मा,भूमिका,निशा,भाव्या,कीर्ति,प्रिया,संजना,रीता,शाजिया अंजुम, योगेश कुमार,चांदनी,भारती, कशिश,कनिका,गीतांशु,जीवेश,निशा,हिमांगी,निशा, मन्नत, तरुण,युक्ता,ललिता, सानिया,कंचन,चेतना ,अभय,अंशुल,वीणा,भुवन,मुस्कान ,आहना,हिना,चैतन्य,करण,शाहिद, कार्तिक,जिगर,निखिल व निखिल