बाघल टूडे (अर्की)- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) के अंतर्गत छः माह की अवधि का फाइबर टू होम टैक्नीशियन प्रशिक्षण कोर्स आरंभ किया जा रहा है। आईटीआई अर्की के प्रभारी अजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण में दाखिला लेने हेतू दसवीं पास योग्यता निर्धारित है । प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 4 सितम्बर से 8 सितम्बर तक काउंसलिंग चलेगी ।जिसमें अंकों की प्रतिशतता के आधार पर स्पॉट एडमिशन राउंड में भाग लिया जा सकता है । उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में उतीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को संचार,इंटरनेट व टेलीविजन के क्षेत्र में व्यवसाय के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए दसवीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले युवा 4 सितम्बर, 55 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक अंक वाले 5 सितम्बर,55 प्रतिशत वाले 6 सितम्बर व केवल पास मार्क्स वाले 8 सितम्बर को साक्षात्कार के लिए आईटीआई अर्की आ सकते हैं।