बाघल टुडे (अर्की):-राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में डाइट सोलन की ओर से एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 41 स्कूलों के प्रधानाचार्य और मुख्याध्यापक शामिल हुए।
कार्यशाला के दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने प्राकृतिक आपदा, भूकंप और आग से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपदा के समय सतर्क रहकर कैसे जान-माल की रक्षा की जा सकती है। इस दौरान आग बुझाने वाले उपकरणों जैसे कॉर्बनडाई ऑक्साइड एक्सटिंग्यूशर, फोम टाईप एक्सटिंग्यूशर, डीसीपी(ड्राई केमिकल पाउडर) एक्सटिंग्यूशर, और वाटर मिस्ट एक्सटिंग्यूशर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आग से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए विभिन्न तकनीकों और अग्निशमन यंत्रों के उपयोग के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना होने पर घरेलू गैस व आग पर अग्निशमन यंत्रों के उपयोग से समय रहते आग पर काबू पाकर जान माल के नुकसान को कम किया जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने बताया कि स्कूलों में समय-समय पर आपदा प्रबंधन को लेकर छात्रों और अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं आपदा के प्रभावों को कम करने में अहम भूमिका निभाती हैं।
फायरमैन धनीराम ने कहा कि प्रशिक्षित व्यक्ति आपदा के समय अन्य लोगों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। कार्यशाला में प्राथमिक उपचार और आपदा से निपटने के व्यावहारिक तरीके भी सिखाए गए। इस दौरान भूमती विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौड़, स्थानीय विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मुनीष कमल ,रमन कंवर, गगन चतुर्वेदी,महेंद्र, बाबूराम,देवेंद्र कौशिक,अशोक गौतम,टिकेश,अमर भारद्वाज,तिलकराज शर्मा, नवनीत महाजन, पूनम ठाकुर,सहित अन्य शिक्षक व अग्निशमन विभाग से आए कर्मचारी उपस्थित रहे।