बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल अकैडमिक स्कूल वाहवां में नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा लगभग 5 किलोमीटर लंबी रैली निकाली गई। रैली में विद्यार्थियों ने नशे की बुरी आदतों के बारे में नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। विद्यालय परिसर में पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता व इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में दिव्या रघुवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व दिव्यांशी द्वितीय स्थान पर रही तन्वी ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया।सीनियर वर्ग में सुर्यांश प्रथम स्थान पर व दिव्यांशी द्वितीय स्थान पर रहे तृतीय स्थान पर मुस्कान ठाकुर व याशिका शुक्ला रही।स्कूल प्रबंधक रूपराम शर्मा जी ने बच्चों को हर प्रकार के नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने भी हर प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ ली ।
