महेंद्र सिंह ठाकुर बने अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था के अध्यक्ष,भीम सिंह ठाकुर को कानूनी सलाहकार व जुगल किशोर को बनाया गया सचिव

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था की प्रथम बैठक समाजसेवी बालक राम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विशेष तौर पर संस्था की कार्यकारिणी का गठन भी किया । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सभी सदस्यों ने महेन्द्र सिंह ठाकुर,उपाध्यक्ष पद के लिए वेद ठाकुर,संस्था के मुख्य सहलाकार बालक राम शर्मा,महासचिव संजीव गौतम,कानूनी सलाहकार भीम सिंह ठाकुर, कार्यालय सचिव जुगल किशोर, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मीडिया व प्रैस सचिव आसिफ चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य रतन लाल शर्मा, देवेन्द्र शर्मा और मदन लाल को सर्वसहमति से चुना गया ।


अध्यक्ष बनने पर महेन्द्र ठाकुर ने संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और बताया की अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था का मुख्य उदेश्य जरूरतमंदो की सेवा करना रहेंगा। महेन्द्र ठाकुर ने कहा कि हम सभी साथी सेवा ही संगठन का संकल्प लेकर जमीनी स्तर पर जरूतमंदो के लिए निरंतर सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। हम इस संस्था के माध्यम से किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के दौरान सभी के लिए भोजन, आश्रय, शिक्षा और सुरक्षा जैसी बुनियादी मानवीय आवश्यकताओं को पूरा करने में समाज की मदद करेंगे । महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि संस्था का प्रत्येक सदस्य भविष्य में ज्ञान,कौशल के मूल्यों को सीखकर आम जनमानस को समाज में योगदान के प्रति भी तैयार करेगा। इस अवसर पर संस्था के मुख्य सलाहकार बालक राम शर्मा ने प्राकृतिक आपदा से हाल ही में हुई मंडी क्षेत्र के नाचन विधानसभा के सैंज पंगगलीयूर- बागा और सिराज विधानसभा के थुनाग में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की और संस्था के माध्यम से जल्द राहत सामग्री को प्रभावित परिवारों के लिए पहुंचाने की बात भी कही। वहीं भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि यह संस्था समाज के हर उस व्यक्ति तक पहुंचेगी जिसे किसी भी प्रकार की जरूरत हो। संस्था क्षेत्र में आई विपदा या प्रभावित व्यक्ति ,परिवार के साथ भविष्य में खड़ी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *