बाघल टुडे (अर्की):- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक समिति के संस्थापक डॉ० सतंलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सदस्यों ने अक्टूबर माह में अर्की के समीप एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का भी निर्णय लिया। समिति द्वारा प्रति वर्ष मनाया जानेवाला प्रतिभा सम्मान समारोह भी दिसबंर माह से पहले आयोजित करने का निर्णय हुआ।

बैठक में गांव पोखटू की 93 वर्षीय सुमित्रा देवी को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनके परिजनों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कल्याण कार्यो को सराहा गया। उनके सपुत्रु देवेश शर्मा द्वारा समिति को दिए योगदान के लिए सदस्यों ने आभार प्रकट किया ।सदस्यों ने अर्की क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा उनकी हर सभंव
सहायता करने का निर्णय लिया।
बैठक में शमशेर सिंह पाल,सीडी बंसल,प्रमोद गुप्ता,देवेंद्र पाल, नागेश भारद्वाज व रोहित
शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
