बाघल टुडे (अर्की):- भारतीय जनता पार्टी अर्की मंडल द्वारा बुधवार को अर्की मुख्यालय में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की से शहीद विजयंत थापर चौक तक निकाली गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना के साहस, बलिदान और राष्ट्र की रक्षा में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आयोजित की गई थी। शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना के प्रति गर्व और सम्मान की भावना रखनी चाहिए। वहीं युवा पीढ़ी में भी देश के प्रति प्रेम करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।

इस मौके पर यशपाल कश्यप,आशा परिहार,सुरेश जोशी,बीएस ठाकुर, प्रभा भारद्वाज, अनूप चौहान, हरीश ठाकुर,सीमा महंत, संदीप गुप्ता, कृष्ण चंद शर्मा, भावना गुप्ता, श्यामानंद शांडिल,वंदना गुप्ता, कुलदीप कुमार, धनालाल शर्मा, बाबू राम, भूपेंद्र कुमार,गोविन्द वर्मा, धर्म पाल शर्मा, राकेश शर्मा, हरीश शर्मा,वेद प्रकाश व रामचंद शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

