बाघल टुडे (अर्की):- सिविल अस्पताल अर्की में बुधवार को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी के नेतृत्व में बच्चों का नियमित टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्य फीमेल हेल्थ वर्कर सपना ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित गर्भवती महिलाओं एवं प्रसवोत्तर माताओं को उनके स्वास्थ्य, संतुलित आहार एवं अगली टीकाकरण तिथि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान डॉ. विजय कुमार शांडिल, काउंसलर ने उपस्थित महिलाओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था एवं प्रसवोत्तर अवधि में तंबाकू का सेवन मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि परिवार में कोई सदस्य तंबाकू का प्रयोग करता है, तो बच्चे वही सीखते हैं जो वे देखते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को तंबाकू को “ना” कहना चाहिए ताकि हमारा समाज और आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रह सके। डॉ शांडील ने बताया कि महिलाएं हमारे समाज की रीड की हड्डी होती है। महिलाएं समाज को तंबाकू मुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। इस अवसर पर सुपरवाइजर भूषण वर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा वर्कर सुनीता बंसल,गीता कश्यप एवं उषा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अर्की सिविल अस्पताल में लोगों को बच्चों का नियमित टीकाकरण करने व तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव बारे किया गया जागरूक
