पार्टी में जिम्मेदारी नहीं बल्कि सेवा,समर्पण और संगठन के प्रति मेरे प्रयत्नों को और अधिक दृढ़ करने वाला अवसर है – हरीश कुमार

बाघल टुडे (अर्की):- भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है,उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अर्की मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष हरीश कुमार ने कही। उन्होंने पार्टी में अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन,पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनी शुक्ला, जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल, जिला सोलन भाजयुमो अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा, कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र ठाकुर जी,ओपी गाँधी,मण्डल अध्यक्षा रीना भारद्वाज एवं सभी वरिष्ट/कनिष्ठ साथियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ। हरीश कुमार ने कहा कि यह मेरे लिए केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और संगठन के प्रति मेरे प्रयत्नों को और अधिक दृढ़ करने वाला अवसर है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उसमें पूर्ण निष्ठा परिश्रम और समर्पण के साथ निभाने का संकल्प लेता हूं। हरीश में कहा कि पार्टी के आदर्श प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र तथा संगठन के मार्गदर्शन में निरंतर कार्य करने का संकल्प लेता हूँ।


इसके साथ संगठन के विस्तार, जनसेवा और भाजपा के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने में अपना पूरा योगदान दूंगा। उन्होने कहा कि साथ ही वह अपने सभी कार्यकर्ताओं सहयोगियों और समर्थकों से आग्रह करता है कि हम सब मिलकर अर्की मंडल को संगठन के कार्यों में अग्रणी बनाएगे व भाजपा युवा मोर्चा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *