बाघल टुडे (अर्की):- पंचायत रौडी के युवा जागृति क्लब बाघल धार के युवाओं ने थाना प्रभारी दाड़लाघाट मुकुल शर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। युवाओं ने बताया कि युवा जागृति क्लब रौडी पंचायत का एक सामाजिक संगठन है, जो युवाओं के कौशल विकास और सामाजिक कार्यों के लिए सक्रिय है। उन्होंने कहा कि ट्रक यार्ड से सटे रौडी पंचायत में पिछले कुछ समय से आपराधिक गतिविधियाँ और झगड़ों की घटनाएँ बढ़ रही हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल है। क्लब के सदस्यों ने मांग की कि क्षेत्र में विशेषकर रात के समय नियमित पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि अपराधियों में भय उत्पन्न हो और स्थानीय निवासियों को सुरक्षा का अनुभव हो सके। क्लब ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष कुनाल, विशाल, मनीष, यशवंत, बिट्टू, अनुप, योगेश, लक्ष्य, श्याम और साहिल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
युवा जागृति क्लब बाघल धार ने थाना प्रभारी दाड़लाघाट को सौंपा ज्ञापन
