अर्की के पूर्व विधायक स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर के जन्मदिवस पर शालाघाट में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर शालाघाट स्थित अर्जुन खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अमरचंद पाल ने शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के पूर्व अध्यक्ष सतीश कश्यप उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। आज का पहला मैच लुटरू महादेव चम्यावल इलेवन और दाउटी इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें दाउटी इलेवन ने विजय प्राप्त की। वही दूसरा मैच बातल व दिग्गल के मध्य हुआ। जिसमें बातल टीम विजयी रही।

मुख्य अतिथि डॉ. अमरचंद पाल ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे आयोजन आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं तथा युवाओं को नशे जैसी गतिविधियों से दूर रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का सफल आयोजन ही स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


विशेष अतिथि सतीश कश्यप ने भी आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर, सचिव भीम सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष रमन कंवर, मंच संचालक ओमप्रकाश भारद्वाज, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष ऋषि देव शर्मा, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, पार्षद रुचिका गुप्ता, कामेश्वर शर्मा, ताराचंद, रतन सिंह, राकेश ठाकुर, कृष्ण सिंह ठाकुर, जियालाल वर्मा और जय प्रकाश ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *