बाघल टुडे (अर्की):- नगर पंचायत अर्की के सभागार में सबडिविजनल लीगल सर्विस कमेटी अर्की की ओर से नशे के दुष्प्रभाव को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता ने की । इस मौके पर अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर व नीलम कुमार भारद्वाज ने शिविर में उपस्थित लोगों को किसी भी प्रकार के नशे के प्रयोग या बेचने को लेकर होने वाली सजा तथा कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि नशे की लत लगना व्यक्ति के लिए परेशानी का कारण होता है । वहीं नशा बेचना एक जघन्य अपराध है,ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर व्यक्ति को जुर्माने के साथ सजा का प्रावधान भी है । उन्होने भांग,चिट्टा व अन्य नशों के साथ सिंथेटिक नशों के बारे में सभी को कानूनी जानकारी दी। उन्होने स्थानीय लोगों व युवाओ को नशे से दूर रहने व इसे खरीदने से बचने का आवाहन किया । इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद धर्मपाल शर्मा सहित महिला मंडलों के सदस्य व स्थानीय युवा मौजूद रहे ।