बाघल टुडे (अर्की):- विद्युत मंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले विद्युत अनुभागों कुनिहार, पट्टा-बरावरी, सायरी, भूमती, बलेरा, जयनगर, डुमैहर, अर्की, शालाघाट के सभी उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति दिनांक 13.09.2023 और 14.09.2023 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 33 के. वी. एच् टी लाइन कुनिहार से अर्की के रख रखाव हेतु बाधित रहेगी। यह जानकारी अर्की मंडल के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता इंजीनियर देवेंदर कौंडल ने दी है तथा उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
यह भी पढ़े
अर्की में 24 दिसम्बर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित ।
- baghaltoday
- December 22, 2022
- 0
9 जून को अर्की के मंज्याट में होगा दंगल का आयोजन
- baghaltoday
- June 3, 2024
- 0