अर्की के बातल पंचायत में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर,करीब 90 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच ।

बाघल टुडे (अर्की):- ग्राम पंचायत बातल के सामुदायिक भवन (चौंरा) बातल में गैर संचारी रोगों का स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया । यह कैम्प बातल पंचायत के वार्ड नंबर 2,3,4 व 5 के लोगों के लिए आयोजित किया गया था। इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता सपना ठाकुर,आशा कार्यकर्ता सुनीता बंसल व सुनीता देवी ने लोगों का बीपी,शुगर,एचबी व वजन की जांच की । इस दौरान करीब 90 लोगों की स्क्रीनिंग की गई ।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता सपना ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अर्की की ओर से बातल पंचायत के सामुदायिक भवन में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई । जिसमें स्थानीय बातल पंचायत के लोगों नेअपना स्वास्थ्य की जांच करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया । उन्होने कहा कि विभाग समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है ताकि लोग इसका लाभ उठा सके । सपना ठाकुर ने कहा कि इस मौके पर लोगों को अच्छे से खानपान,व्यायाम के अलावा समय समय पर अपनी जांच करवाने की भी सलाह दी गई । इस शिविर की दौरान लोगों की आभा आईडी भी बनाई गई । इस मौके पर ग्राम पंचायत बातल के उप प्रधान भारतभूषण शर्मा,पूर्व प्रधान रत्नलाल शर्मा,महिला मंडल प्रधान निर्मला शर्मा व वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *