बाघल टुडे (अर्की):-ग्राम पंचायत घनागुघाट की मासिक बैठक पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान मधुबाला ने की। बैठक में कई विषयों के साथ विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की जानकारी देते हुए उप प्रधान प्रवीण कुमार ने कहा कि बैठक में प्रतिनिधियों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि पंचायत में खुशी के अवसर पर बधाई लेने आने वाले किन्नर समुदाय को एक निर्धारित राशि ही दी जाए। जिसके लिए पंचायत बैठक में 11 सौ रुपए की राशि निर्धारित की गई है। प्रवीण कुमार ने कहा कि वह पंचायत के लोगों से अपील करते हैं कि किन्नर समुदाय को 11 सौ रुपए की ही राशि दे। बैठक में प्रधान मधुबाला,उप प्रधान प्रवीण कुमार,पंचायत समिति सदस्य दीपिका,वार्ड सदस्य देवीचंद,धर्मपाल,कुलदीप कुमार,कुसुम,लता,उमावती,सावित्री देवी,सोनिया देवी आदि मौजूद रहे।