बाघल टुडे (ब्यूरो):- लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में सोमवार शाम को होने वाली बैठक में चर्चा कर सकती है। हालांकि प्रत्याशी तय करने को लेकर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग अभी होनी है, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए मुंबई गए हैं। सोमवार शाम को वह मुंबई से दिल्ली लौटेंगे। राहुल गांधी के भी दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। दिल्ली लौटने के बाद मुख्यमंत्री पार्टी हाईकमान में अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे और लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इससे पहले शिमला में हुई बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई थी, लेकिन पार्टी को यह फैसला लेना है कि लोकसभा चुनाव में सिटिंग एमएल को प्रत्याशी बनाना है या नहीं। कांग्रेस विधायक दल में बगावत होने के बाद अब यह जोखिम भरा कदम होगा।
इससे पहले दिल्ली में हुई बैठक में यह तय हो गया था कि विधायकों को भी टिकट दिए जा सकते हैं, लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं। विधानसभा के भीतर कांग्रेस के विधायकों की संख्या में से छह बगावत के कारण कम हो गए हैं। इसलिए वर्तमान स्थितियों के अनुसार यह फैसला लेना होगा कि विधायकों को टिकट देना है या नहीं। दूसरी तरफ, भाजपा ने हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और शिमला सीट से वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप को टिकट दे दिया है। मंडी और कांगड़ा संसदीय सीट पर भाजपा ने अभी प्रत्याशी नहीं दिए हैं।