बाघल टुडे (अर्की):- भाजपा मण्डल अर्की की चुनाव समीक्षा बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह अर्की में आयोजित की गई । बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी पायल वैद्य,प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल,पूर्व विधायक भाजपा गोविन्द राम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस विशेष बैठक में प्रदेश,ज़िला मण्डल व अन्य मोर्चों के पदाधिकारियों सहित त्रिदेवों तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर इन विधानसभा चुनावों में अर्की विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की हार के बारे में मंथन किया गया। पायल वैद्य ने कार्यकर्ताओं की बाते सुनी और हार के कारण जाने। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा । पायल वैद्य ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह किया । इस मौके पर दाड़लाघाट में बन्द हुए अम्बुजा सीमेंट प्लांट को लेकर भी चिंता जाहिर की गई । वहीं कहा गया कि भाजपा पार्टी ट्रक ऑपरेटरों के साथ खड़ी है। इस बैठक मंडलाध्यक्ष बैठक में डीके उपाध्याय,जयनन्द शर्मा, यशपाल कश्यप,बालक राम शर्मा, जय गोपाल,सुरेश जोशी,सन्तराम ठाकुर,रमेश ठाकुर,कला ठाकुर,प्रतिभा कँवर,पुरूषोत्तम ठाकुर,बलदेव ठाकुर,भीम शर्मा,रीना भारद्वाज, महेन्द्र ठाकुर, सावित्री कश्यप,कांता भारद्वाज,भगत सिंह बहलवाल, भावना गुप्ता,सुनन्दा गौतम,रूप राम,अनूप चौहान,राकेश गौतम, भूपेंद्र, हेमन्त शर्मा,धनी राम चौहान,बाबू राम ठाकुर,राजेश महाजन,नरेश गौतम, योगेश गौतम, सुरेश शर्मा,जगु शुक्ला, वंदना गुप्ता, राजेश पुरी, विनोद कुमार, हरीश गौतम सहित बहुत से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।