Monday, December 4, 2023

अर्की की अलीशा चौहान ने ऑल इंडिया स्तर पर हासिल किया 291वां रैंक,जबकि महिला वर्ग में 99 वां रैंक ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल की ग्राम पंचायत खनलग के ग्राम रौड़ी की अलीशा चौहान ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती पात्रता परीक्षा में 99.69 अंक लेकर ऑल इंडिया स्तर पर 291 वां रैंक हासिल किया है, जबकि महिला वर्ग में अलीशा का 99 वां रैंक है। अलीशा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में नर्सिंग अधिकारी के रूप् में पद ग्रहण किया है ।अलीशा के पिता कमल सिंह चौहान अध्यापक हैं ,जबकि छोटा भाई अमन चौहान स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। बड़ी बहन की इस उपलब्धि से अमन भी जीवन मे इसी तरह के मुकाम को हासिल करना चाहता है। अलीशा ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय अर्की से की जबकि उच्च शिक्षा शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की से हासिल की । अलीशा ने मुरारी लाल मेमोरियल स्कूल एंड काॅलेज ऑफ नर्सिंग सोलन से नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की और उसके पश्चात अपोलो मेडिक्स सुपर स्पैशियलिटी हाॅस्पिटल लखनऊ से दो वर्ष का अनुभव प्राप्त किया। अलीशा स्कूल में भी एक होनहार छा़त्रा रही है ! उन्होने इसका श्रेय अपने पिता कमल सिंह चौहान और अपने गुरुजनों को दिया है। अलीशा का कहना है कि उनके पिता इनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देते थे ।अलीशा का कहना है कि उसका बच्चपन से यही सपना था कि वह इस क्षेत्र में जाकर लोगों की सेवा करे। बेटी के नर्सिंग ऑफिसर बनने पर पिता कमल सिंह चौहान बेहद खुश हैं। उन्होेने बताया कि अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है। इधर अलिशा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -